आंध्र प्रदेश में निवेशकों के लिए असीमित अवसरः जी किशन रेड्डी
विशाखापत्तनम। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने निवेश के लिए आंध्र प्रदेश को आदर्श राज्य बताते हुए शनिवार को कहा कि यहां पर असीमित अवसर, जुनून, जोखिम लेने वाले उद्यमी, कुशल कार्यबल और प्रतिभाशाली युवाओं के साथ-साथ अंतहीन प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। रेड्डी ने यहां आयोजित राज्य वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में दुनिया के एक-तिहाई यूनिकॉर्न मौजूद हैं और वर्ष 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 250 हो जाएगी। इससे करोड़ों नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जब किसी स्टार्टअप कंपनी का बाजार मूल्य एक अरब डॉलर से ज्यादा हो जाता है तो उसे यूनिकॉर्न की श्रेणी में रखा जाता है।
रेड्डी ने कहा, आंध्र प्रदेश असीमित अवसर, जुनून, जोखिम लेने वाले उद्यमी, कुशल कार्यबल और प्रतिभाशाली युवा और अंतहीन प्राकृतिक संसाधन प्रदान करता है। इसलिए, मुझे इस निवेशक सम्मेलन में भाग लेने वाले व्यापार जगत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेताओं और विशेषज्ञों और बुद्धिजीवियों को देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में प्रयास किए हैं और इसकी वजह से आज भारत असीमित संभावनाओं की जमीन बनकर उभरा है।
ये भी पढे़ं- अडाणी पावर से 2021-22 में 8,160 करोड़ रुपये की बिजली खरीदी गईः गुजरात सरकार
