हल्द्वानीः कनिष्ठ सहायक की परीक्षा आज, 19227 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक की परीक्षा आज आयोजित कराई जाएगी। एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा सिर्फ हल्द्वानी में होगी। हल्द्वानी को 27 सेक्टर में बांटकर 50 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में 19,227 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में पांच या पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे। इस दायरे में डीजे, फोटो स्टेट मशीन संचालित नहीं होगीं। साथ ही परीक्षा केंद्रों में किसी के प्रवेश पर अनुमति नहीं दी जाएगी। केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहने के साथ ही वीडियो ग्राफी भी होगी। मजिस्ट्रेट की निगरानी भी रहेगी।

संबंधित समाचार