चमोली: शौका जनजाति की बहु-बेटियों के खिलाफ एक शिक्षक द्वारा अभद्र पोस्ट से भड़का जनाक्रोश  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चमोली, अमृत विचार। शिक्षक दीपक ढौंडियाल द्वारा शौका जनजाति की बहु-बेटियों पर किये गए आपत्तिजनक पोस्ट ने जनाक्रोश की चिंगारी भड़का दी है।

यह पोस्ट चमोली जिले में स्थित एक शिक्षक द्वारा किया गया था और उस पोस्ट के नीचे डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित की कलम द्वारा भी लिखा था। यह पोस्ट 48 लोग द्वारा साझा की गई। 17 जनवरी को जब लोग गोपेश्वर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो जोशीमठ आपदा के कारण पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे पाई लेकिन 18 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।   

इस मामले पर शासन तथा प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। अगर प्रशासन इस  मामले पर दख्ल नहीं देता है तो 13 मार्च को गैरसैण में होने वाले विधानसभा सत्र में विधानसभा भवन के बाहर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गयी है। भोटिया जनजाति के लोगों का कहना है कि उनको बाकि समुदायों का समर्थन भी मिल रहा है और वह लोग भी सरकार से असामाजिक बातों और तत्वों के विरोध में तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध कर रहे हैं।  

 

संबंधित समाचार