Hijab Mandatory In PoK : पीओके में तालिबानी फरमान, शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य

Hijab Mandatory In PoK : पीओके में तालिबानी फरमान, शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शिक्षा विभाग ने सह-शिक्षण संस्थानों में छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में 24 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया गया था। 

पीओके के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशालय (पुरुष) के उप निदेशक के हस्ताक्षर वाले सर्कुलर में कहा गया है कि यह देखा गया है कि जहां सह-शिक्षा का संचालन होता है, वहां छात्राएं /शिक्षिकाएं हिजाब नहीं पहनती हैं। इसलिए पारित निर्देशों के तहत छात्राओं/शिक्षिकाओं को हिजाब पहनने के लिए सख्ती से बाध्य किया जाना चाहिए। सर्कुलर में चेतावनी दी कि यदि निर्देशों का उल्लंघन किया गया, तो "संबंधित संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ" अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी। 

डॉन के अपनी रिपोर्ट में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दीवान अली खान चुगताई के हवाले से कहा, "हमने इसे खुदा और उनके दूत (उस पर शांति) के आदेश के पालन में किया है, जिसमें महिलाओं को हिजाब पहनने और पुरुषों को अपनी निगाहें नीची करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें :  किम की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, कहा- तेज और बेहद आक्रामक कदम उठाएगा उत्तर कोरिया

 

ताजा समाचार

संजय राउत का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे...लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी
बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान