चीमा द्वारा पेश बजट महिलाओं को दी गारंटी को पूरा करने में असफल: मनोरंजन कालिया 

चीमा द्वारा पेश बजट महिलाओं को दी गारंटी को पूरा करने में असफल: मनोरंजन कालिया 

जालंधर। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत पंजाब के वार्षिक् बजट पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा है कि यह बजट केजरीवाल द्वारा महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह की गारंटी को पूरा करने में नाकाम रहा है।

कालिया ने कहा कि भगवंत सरकार ने अपने सुप्रीमो अरविंदर केजरीवाल के वादे को झुठलाया है, बाकी वादों की तो बात ही छोड़ो , आम आदमी के उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होने इसे एक निराशाजनक बजट करार दिया। 

ये भी पढ़ें : नक्सलियों ने क्रॅशर प्लांट में लगायी आग, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं