नक्सलियों ने क्रॅशर प्लांट में लगायी आग, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं
By Ashpreet
On
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक क्रॅशर प्लांट में आग लगा दी। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने थाने से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित क्रूशर प्लांट में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आग लगा दी।
सूचना मिलने पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। सूत्रों ने कहा कि मध्य रात्रि में हथियारों से लैस होकर आए नक्सलियों ने आवापल्ली-बासागुड़ागुड़ा मार्ग पर स्थित क्रॅशर प्लांट में आग लगाने के साथ ही घटनास्थल पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
ये भी पढ़ें : BSF में रिक्तियों में पूर्व-अग्निवीरों के लिए 10% मिलेगा आरक्षण, गृह मंत्रालय ने की घोषणा