पीलीभीत: पहले दीं गंदी-गंदी गालियां फिर महिलाओं में उठा-पठक, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मामूली कहासुनी के बाद मोहल्ला मदीनाशाह के दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमा हुए लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दी गईं। कोतवाली पुलिस क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। 

एक पक्ष से भाग्यवती पत्नी स्वर्गीय दीपचंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मार्च की शाम करीब सात बजे वह परिवार के अन्य सदस्यों संग घर के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान मोहल्ले की ही विमला देवी, उसकी बेटी मनीषा, ओमा ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने हमला कर मारपीट की। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हुए तो तीनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।  

उधर, दूसरे पक्ष से विमला देवी ने दी गई तहरीर में बताया कि 12 मार्च को सात बजे घर के बाहर खड़े थे। तभी मोहल्ले की ही नीलू, भाग्यवती, गुड़ीराम, मुकेश ने आकर गाली गलौज की। विरोध करने पर मारपीट की गई और धमकाया। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पांच दिन निगरानी...10 मिनट का रेस्क्यू और एक डॉट में बाघिन बेहोश

 

संबंधित समाचार