ऑस्कर में किम्मेल के सवाल पर जवाब को लेकर यूसुफजई मलाला को मिल रही प्रशंसा, जानिए क्या था मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लॉस एंजिलिस। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई की 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह के दौरान अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जिम्मी किम्मेल के प्रतिकूल प्रश्न का सौम्य जवाब देने को लेकर प्रशंसा हो रही है। युसूफजई इस रंगारग पुरस्कार समारोह में ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ की निर्माता के तौर पर शामिल हुईं। इसे ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म’ सम्मान के लिए नामित किया गया था।

 बालिका शिक्षा के लिए काम करने वाली पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता युसूफजई को अक्टूबर, 2012 में तालिबान लड़ाकों ने सिर में गोली मार दी थी और लंबे इलाज के बाद वह बच पायी थीं। समारोह के दौरान किम्मेल युसूफजई के पास पहुंचे और उन्होंने ‘जोएनी’ नामक एक प्रशंसक का सवाल उनके सामने रखा। यह प्रश्न गायक हैरी स्टाइल्स और हॉलीवुड स्टार क्रिस पाइन के ‘स्पिट गेट’ (थूक फेंकना) प्रकरण के बारे में था, जो 2022 के कान फिल्म महोत्सव में हुआ था।

 किम्मेल ने युसूफजई से पूछा, ‘‘ मानवाधिकार एवं महिला एवं बालिका शिक्षा को लेकर आपका काम प्रेरणास्पद है। इतिहास में सबसे कम उम्र के नोबेल पुरस्कार विजेता के रूप में, क्या आपको लगता कि हैरी ने क्रिस पाइन पर थूका? असहज नजर आयी युसूफजई ने कहा, ‘‘मैं बस शांति के बारे में बात करती हूं।’’ इसपर किम्मेल ने कहा, ‘‘आप एक बात जानती हैं? यही कारण है कि आप मलाला हैं एवं कोई और मलाला नहीं है। यह बहुत अच्छा जवाब है, मलाला। ’’ युसूफजई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटना के बारे में एक खबर के क्लिप को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के साथ करुणा के साथ पेश आइए।’’ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने किम्मेल की आलोचना की है।

ये भी पढ़ें:- एक बार फिर प्रेम के रोल में नजर आएंगे सलमान खान, सूरज बड़ाजात्या की फिल्म में करेंगे काम

संबंधित समाचार