मुरैना में बड़ा हादसा, पैदल चंबल पार कर रहे सात लोग बहाव में बहे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह चंबल नदी में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब पैदल इस नदी को पार कर राजस्थान जा रहे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों में से सात लोग पानी के बहाव में बह गए। हादसे में अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

प्रशासन शेष के शव तलाशने में जुटा हुआ है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर सबलगढ़ अनुविभाग के टहटरा थाने स्थित चंबल के राजिया घाट से लगभग 17 लोग राजस्थान स्थित कैला देवी माता के दर्शन करने पैदल नदी पार कर के जा रहे थे।

इस दौरान सात लोग पानी के बहाव में बह गए। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शेष की तलाश जारी है। प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटा है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- अब असम में किए गए भूकंप के झटके महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

संबंधित समाचार