Video: पति-पत्नी का दिनदहाड़े अपहरण, 10 दिन पहले की थी लव-मैरिज, जानिए पूरा मामला
जयपुर। राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज करने करने खफा लड़की वालों ने फिल्मी अंदाज में दूल्हा और दुल्हन का अपहरण कर लिया। ये खौफनाक घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़के के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक जयपुर के जमवारामगढ़ के रहने वाले पृथ्वीराज (21) का अपने ही इलाके की रहने वाली पूजा योगी (21) से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया है कि पृथ्वीराज और पूजा योगी ने 10 मार्च को यूपी के गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों हरमाड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दूल्हा-दुल्हन के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही फिल्मी स्टाइल में नवदंपति का अपहरण कर लिया गया. युवक और युवती ने 10 मार्च को ही लव मैरिज की थी, लेकिन लड़की पक्ष इससे खफा था. pic.twitter.com/tb13icdQDh
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 20, 2023
बताया गया है कि दोनों की लव मैरिज के बाद लड़की वाले काफी नाराज थे। रविवार को काफी संख्या में लड़की पक्ष के लोग हरमाड़ा में पहुंच गए। घर में मौजूद पृथ्वीराज और पूजा को घसीट कर बाहर निकाला। बाहर खड़ी गाड़ी में दोनों को डालकर अपहरण कर ले गए। घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा मामला कैद हो गया है।
दिनदहाड़े हुए इस कांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पृथ्वीराज के पिता रामलीला ने थाना हरमाड़ा में अपनी बहू और बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कई टीमें दबिश देने में लगी हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO : बारात में ऐसा डांस देखा है कभी ? पब्लिक बोली- ये अलग तरह का नशा है
