महाराष्ट्र : ठाणे जिले के गोदाम परिसर में लगी आग पर 13 घंटे बाद काबू पाया गया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में लगी आग पर 13 घंटे के बाद मंगलवार को काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, शील दीवा इलाके में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों और पानी के पांच टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन 13 गोदाम आग से जलकर खाक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गोदाम में रखे गए कबाड़ रबर शीट, लकड़ी, प्लास्टिक और कार्डबोर्ड जैसे सामान के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता : सिब्बल 

संबंधित समाचार