तमिलनाडु सरकार: ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्देशक गोंजाल्विस को दी एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को अकादमी पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस को एक करोड़ रुपये का प्रोत्साहन राशि चेक दिया। स्टालिन ने सचिवालय में गोंजाल्विस को एक स्मृति चिन्ह, शॉल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया और उन्हें एक करोड़ रुपये का प्रोत्साहन राशि का चेक दिया। उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर उन्हें बधाई दी।

ये भी पढ़ें - कनाडा: 700 छात्रों को निर्वासन नोटिस के आरोपी इमीग्रेशन फर्म का लाइसेंस रद्द

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वृत्तचित्र ने हाथियों की सुरक्षा में तमिलनाडु सरकार के वन विभाग के काम पर दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है। समारोह में वन मंत्री मारू मा मथिवेंथन, मुख्य सचिव वी. इरई अनबू और शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

तमिल वृत्तचित्र “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में लघु वृतचित्र श्रेणी में पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया। पहली बार इस श्रेणी में किसी भारतीय प्रोडक्शन को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 

ये भी पढ़ें - कर्नाटक:  25 मार्च को होगा PM मोदी का साल का सातवां दौरा

संबंधित समाचार