Video: अर्जेंटीना में डिनर के लिए रेस्तरां पहुंचे Lionel Messi, प्रशंसकों ने घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ब्यूनस आयर्स। यहां पालेरमो में हजारों फुटबॉल प्रेमियों ने एक रेस्तरां को घेर लिया जब उन्हें पता लगा कि स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी उसमें डिनर कर रहे हैं। मेस्सी की एक झलक पाने के लिये लोग डॉन जूलियो रेस्त्रां के पास पहुंच गए। मेस्सी को बाहर निकलने के लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ी। सड़क पर खड़े प्रशंसक ‘मेस्सी मेस्सी’ चिल्ला रहे थे।

 कतर में हुए विश्व कप में मेस्सी ने अर्जेंटीना को तीसरा खिताब दिलाया। विश्व कप जीतने से मेस्सी का अर्जेंटीना में वह दर्जा मिल गया जो सिर्फ माराडोना को हासिल था। लेकिन विश्व कप से पहले हालात दीगर थे और टीम की नाकामी के लिये उन्हें ही कसूरवार ठहराया जा रहा था। 

वह 2016 में लगभग संन्यास ले चुके थे लेकिन फिर अपना फैसला बदला। अब आलम यह है कि मेस्सी का खुमार अर्जेंटीना के फुटबॉल प्रेमियों के सर चढकर बोल रहा है। वह जहां भी जाते हैं, भीड़ उनके पीछे खिची चली आती है। 

ये भी पढ़ें:- कैंसर मुक्त हुई महान टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा, टीवी कमेंट्री पर लौटी 

संबंधित समाचार