मुरादाबाद: 3193 विद्युत उपभोक्ताओं पर 3.72 करोड़ रुपये बकाया

बकाया वसूली को अभियान के बावजूद शत प्रतिशत वसूली नहीं

मुरादाबाद: 3193 विद्युत उपभोक्ताओं पर 3.72 करोड़ रुपये बकाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। मार्च में राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग अभियान चला रहा है, लेकिन इसके बाद भी शत प्रतिशत वसूली नहीं हो पा रही है। विद्युत वितरण खंड तृतीय में मौजूदा समय में तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब 3.72 करोड़ रुपये की देनदारी है। इन सभी पर 5000 रुपये से अधिक का बकाया है।

मार्च का अंतिम सप्ताह बचा है। ऐसे में वह राजस्व की वसूली के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन इसके बाद भी विद्युत वितरण खंड तृतीय में 3193 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर तीन करोड़ 72 लाख का बकाया है। अधिशासी अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर 5,000 से अधिक का बिजली बिल बकाया है। काफी संख्या में ऐसे भी हैं, जिन पर 70-80,000 से अधिक की देनदारी भी है। 

अधिशासी अभियंता ने बताया कि सभी से बिजली बिल वसूली की कार्रवाई की जा रही है। लोग बिल जमा भी कर रहे हैं। 5,000 से कम के बकायेदारों पर कॉल करके विद्युत बिल जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। इससे अधिक के बकायेदारों की ओर से बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Brazil के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को सऊदी अरब से मिले आभूषण सरकारी बैंक में करना होगा जमा