बरेली: 13 लाख रुपये के बकायदार की दुकान पर निगम ने चस्पा किया नोटिस, हड़कंप

बरेली: 13 लाख रुपये के बकायदार की दुकान पर निगम ने चस्पा किया नोटिस, हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम अपने बड़े बकायदारों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज नगर निगम ने अपने बड़े बकायदार के खिलाफ नोटिस चस्पा कर उन्हें तीन दिनों का समय दिया है। अगर तीन दिनों के अंदर टैक्स जमा नहीं किया जाएगा तो नगर निगम उनके खिलाफ कार्यवाही करेगा। नगर निगम की इस कार्यवाही से बड़े बकायदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मार्च महीने का अंत होने को है और कई बड़े बकायदारों ने नगर निगम में टैक्स जमा नहीं किया है। 

इस मामले में नगर निगम की टीम टैक्स अधिकारी महत्तम यादव के नेतृत्व में कटरा चांद खां निवासी खेमा देवी की दुकान पर नोटिस चस्पा किया। खेमा देवी ने नगर निगम का 13 लाख रुपये का टैक्स जमा नहीं किया है। नोटिस में उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह अपने टैक्स को तीन दिन के अंदर जमा कर दें, अन्यथा दुकान को सीलकर बेदखली आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।  नगर निगम अन्य बकायदारों पर भी कार्यवाही करने की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बदांयू रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चला बीडीए का बुलडोजर

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति और ससुर की मौत के बाद जेल भेजी गई पुत्रवधू, पांच माह का मासूम भी रहेगा साथ, दो अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे
ये अमेठी की संस्कृति नहीं है, कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा
खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...
Farrukhabad: किसान की हत्या में छह हिरासत में...युवती की फोटो मोबाइल के स्टेट्स पर लगाने को लेकर विवाद की बात आई सामने
मुरादाबाद : स्टेटस सिंबल बन गया सोशल मीडिया, हर गतिविधि कर रहे शेयर...साइबर ठगों की इन देशों से आ रही हैं कॉल, जानें कंट्री कोड
पीलीभीत: अवैध खनन छिपाने को कर दी थी जुताई, नायब तहसीलदार पर हमले के बाद सख्ती, खेत स्वामी पर भी होगी कार्रवाई