भवाली: कन्या पूजन के दिन नहीं मिल पाई कन्याएं 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

भवाली, अमृत विचार। नवरात्र के बीच पहाड़ों से आश्चर्यचकित करने वाली खबर सामने आ रही है। कन्या पूजन के दिन लोगों को कन्याएं नहीं मिल पा रही है। पहले जहां कन्या पूजन में नौ कन्याएं शामिल होती थी, वहीं इस बार कहीं चार तो कहीं सिर्फ दो ही कन्याएं लोग पूज पाए। 

डोब ल्वेशाल निवासी लीला जोशी और रमेश जोशी ने बताया क्षेत्र में कन्या न होने से पूजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में महज 4 कन्याएं मौजूद होने की वजह से उन्हें कन्याओं का घंटो इंतजार करना पड़ा। इधर रामगढ़ निगलाट के राहुल मेहरा, धीरज शर्मा ने बताया कि उन्हें भी घंटों इंतजार करना पड़ा।

कन्या पूजन के दिन पर्याप्त कन्याओं का ना मिल पाना पहाड़ियों के लिए चिंता का विषय है। रोज इस बात का एहसास नहीं हो पाता है लेकिन कन्या पूजन के दिन पता चलता 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' आंदोलन का धरातल में असर नहीं हो पा रहा है।