बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा 

बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा 

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे लौटने पर मजबूर कर दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ के आम इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12:15 बजे टिमटिमाती रोशनी देखी गई, जिसके पाकिस्तानी ड्रोन होने का संदेह जताया गया। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसके कारण पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया। उन्होंने कहा कि इलाके में गहन तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : मार्च में 12,421 अचल संपत्तियों के बैनामे, सरकार को 1,143 करोड़ रुपये का राजस्व

ताजा समाचार

लाखों खर्च के बाद भी पेड़ों की टहनियां बन रही शार्ट सर्किट की वजह, राजधानी में हर दिन कई इलाके झेल रहे लाइट न आने की परेशानियां
बरेली: छतरी रखें तैयार! अगले तीन दिन बारिश के आसार
‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी