बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ा
By Ashpreet
On
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे लौटने पर मजबूर कर दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ के आम इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12:15 बजे टिमटिमाती रोशनी देखी गई, जिसके पाकिस्तानी ड्रोन होने का संदेह जताया गया। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसके कारण पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया। उन्होंने कहा कि इलाके में गहन तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मार्च में 12,421 अचल संपत्तियों के बैनामे, सरकार को 1,143 करोड़ रुपये का राजस्व
Comment List