कोझिकोड के कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

कोझिकोड के कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड शहर के पास कल्लई में कपड़ा शोरूम जयलक्ष्मी सिल्क्स में शनिवार को भीषण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

अग्निशमन सूत्रों के मुताबिक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगभग 0630 बजे आग लग गई और कारों के ऊपर पिघले हुए फ्लेक्स बोर्ड गिरने के बाद क्षेत्र के नीचे खड़ी दो कारें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग बुझाने के लिए कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों से करीब 20 दमकल इकाइयां मौके पर पहुंचीं। दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग पर लगभग 1000 बजे काबू पा लिया गया। शोरुम में इस महीने होने वाले विशु और रमजान के त्योहारों के मद्देनजर बड़ी मात्रा में कपड़ा बिक्री के लिए रखा गया था। पुलिस ने कहा कि वास्तविक नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। 

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे के पीड़ित की विधवा का पुनर्विवाह मुआवजे से इनकार का कारण नहीं हो सकता है: बॉम्बे हाईकोर्ट