WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, फोटो-वीडियो भी कर पाएंगे एडिट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप (WhatsApp) पर कई ऐसे फीचर्स हैं जो हमारे डेली लाइफ में काफी काम आते हैं। किसी को वीडियो कॉल करनी हो या फिर वॉयस कॉल और टेक्स्ट, आप यहां से कई काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। WhatsApp Text Edit एक ऐसा फीचर है जिसे एंड्रॉइड और iOS दोनों पर ही उपलब्ध कराए जाने की बात है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें - स्पाइसजेट ने कार्गो, लॉजिस्टिक्स व्यवसाय की अलग इकाई बनाई 

WhatsApp Text Edit :यह कंपनी का नया टूल है जिसके जरिए आप फोटो, वीडियो आदि को एडिट कर पाएंगे। इसके लिए आप नए टूल और फोंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड 2.23.7.17 अपडेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे कुछ ही बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध कराया गया है।

कर सकते हैं कई काम: इस फीचर के साथ यूजर्स टेक्स्ट एलाइनमेंट बदल सकते हैं। इसके साथ ही टेक्स्ट कलर भी चेंज कर सकते हैं। इसे अपडेट करने के लिए आपको फोटो, वीडियो और जीआईएफ को खोलना होगा। इसके बाद आपको उसमें टेक्स्ट एड करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट जो आपने लिखा है उस पर क्लिक करें। 

फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आप अपने हिसाब से कई चीजें सेलेक्ट कर सकते हैं जिसमें कलर, एलाइनमेंट और फॉन्ट स्टाइल शामिल होगा। इसमें कंपनी ने कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज जैसे फॉन्ट्स दिए गए हैं।

इस फीचर को iOS बीटा यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। साथ ही इस फीचर को कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - Share Market : एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख के बीच सेंसेक्स-निफ्टी टूटे, रुपया 25 पैसे फिसला

संबंधित समाचार