VIDEO : इस एक्ट्रेस के गम में फूट-फूटकर रोए पवन सिंह, बोले- 'तुम्हारे सिवा...'
मुंबई। भोजपुरी गायक पवन सिंह और गायिका खुशबू जैन का टी-सीरीज़ निर्मित गाना 'तुम्हारे सिवा' रिलीज़ हो गया है। 'तुम्हारे सिवा' गाना निखिल विनय-छोटे बाबा द्वारा रचित है और फ़ैज़ अनवर और समीर द्वारा लिखा गया है।'तुम्हारे सिवा' का संगीत वीडियो एक सुखद अंत के साथ एक दुखद कहानी को दर्शाता है, प्यार की सच्ची परीक्षा को दर्शाता है क्योंकि एक युगल खुद को दुविधा के बीच पाता है।
https://www.instagram.com/p/Cqr9CVmMzUB/
पवन सिंह एक ऐसे पति की भूमिका निभाते हैं जो लकवे से उबरने के लिए अपनी पत्नी (स्वाति चौहान द्वारा अभिनीत) का आशा और हताशा के साथ प्रतीक्षा कर रहे है। पवन सिंह ने कहा, ‘तुम्हारे सिवा शाश्वत प्रेम के बारे में है, एक जो समय की कसौटी पर खरा उतरता है। गाने के बोल बहुत ही भावुक और दिल को छू लेने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक और श्रोता इस ट्रैक का आनंद लेंगे।’ खुशबू जैन ने कहा, “पवन सिंह और मैंने अतीत में पैपी और अपटेम्प्टो ट्रैक पर काम किया है लेकिन यह वास्तव में बहुत अलग है । 'तुम्हारे सिवा' एक मधुर, भावनात्मक प्रेम गीत है और मुझे पवन के साथ इस ट्रैक को रिकॉर्ड करने में बहुत मजा आया।
https://www.instagram.com/p/CquFKQhNhsZ/
श्यामली श्रीवास्तव और चंदन सिंह राजपूत की फिल्म ‘कलयुग के राम’ का फर्स्ट लुक रिलीज
देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आर वी एस फिल्म के बैनर तले बनी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म ‘कलयुग के राम'’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। श्यामली श्रीवास्तव ने बताया की देसी लोटा इंटरटेनमेंट फिल्म के निर्माण के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहा है। भोजपुरी फिल्म ‘कलयुग के राम’ इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इसके साथ ही इस साल इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई भोजपुरी फिल्में बन रही है और सभी फिल्मों की कहानी अपने आप में अलग और अनोखी है।
फिल्म ‘कलयुग के राम’ बिहार के छपरा और सीवान में शूट की गई है। निर्देशक सुजीत वर्मा ने बताया कि हमारी फिल्म ‘कलयुग के राम’ की कहानी एक रिक्शा वाले के परिवार और पति - पत्नी के बीच के संबंधों पर आधारित है. फिल्म में गरीबी का दंश और मानवीय संवेदनाओं को उजागार करते हुए हमने मनोरंजन का ख़ासा ख्याल रखा है। फिल्म कलयुग के राम के निर्माता राम विनय सिंह और राकेश तिवारी हैं। पटकथा और संवाद शशि रंजन द्विवेदी के हैं। गीत डॉ सागर आसुतोष तिवारी ,संगीत साजन मिश्रा का है। फिल्म में मुख्य रूप से श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत , किरण यादव, देव सिंह, सतीश वर्मा, बुल्लू, दीपक सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:- Birthday Special: 81 वर्ष के हुए Jeetendra, 250 से अधिक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय ने जीता फैंस का दिल
