UP Nikay Chunav 2023 : मेयर की टिकट के लिए BJP से डॉ वीना आर्य, SP से अंजिला वर्मा के नाम की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

UP Nikay Chunav 2023 कानपुर में मेयर की टिकट के लिए बीजेपी से वीना आर्य तो सपा से अंजिला वर्मा के नाम की चर्चा।

UP Nikay Chunav 2023 कानपुर में मेयर की टिकट के लिए बीजेपी से डॉ वीना आर्य तो सपा से अंजिला वर्मा के नाम की चर्चा। नेतृत्व से संकेत पाकर अपने-अपने दलों से दावा ठोंका है।

कानपुर, अमृत विचार। मेयर की टिकट के लिए भाजपा से वीना आर्य तो सपा से अंजिला वर्मा का नाम चर्चा में। वीना पिछड़ी तो सपा अतिपिछड़ी जाति की हैं। 

समाजवादी पार्टी से मेयर की टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। वरिष्ठ नेता अंजिला वर्मा ने भी आवेदन किया है। अंजिला ओबीसी वर्ग से आने वाली पहली आवेदक हैं। वह दो बार पार्षद रहीं हैं। अंजिला पूर्व मंत्री मनोहरलाल के परिवार से हैं। वह अति पिछड़ावर्ग संगठन से भी जुड़ी हैं जिसके स्वर्गीय मनोहरलाल हैं। उनके पुत्र पूर्व विधायक राम कुमार इस संगठन सर्वेसर्वा हैं। ओबीसी के रिजर्वेशन को लेकर फंसे पेच के चलते पार्टियों का फोकस निकाय चुनाव में पिछड़ी जातियों पर है। 

उधर, भाजपा से पिछड़ी जाति की डॉ वीना आर्य ने भी मेयर की टिकट का दावा किया। शनिवार को वीना आर्य ने  प्रभावी मतदाता सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बुलाकर अपनी दावेदारी का भाजपा में धमाकेदार संकेत दिया है। पिछड़े वर्ग से आने वाली भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष वीना आर्य का नाम मेयर के लिए चर्चा में आने के बाद सपा से अति पिछड़ा वर्ग की अंजिला वर्मा का नाम आने से दावेदारी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा गरम है। यहां सपा के लिए तू डार डार मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

संबंधित समाचार