Haryana TGT Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी की परीक्षा में किया बदलाव 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ईद त्योहार के मद्देनजर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। नूंह जिले के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ईद के दिन पड़ने वाली परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग की थी।

हरियाणा चयन आयोग द्वारा बताया कि टीजीटी संस्कृत की परीक्षा अब 30 अप्रैल, को सायं काल में, टीजीटी सोशल साइंस की परीक्षा 13 मई, को सायंकाल में जबकि टीजीटी अंग्रेज़ी एवं टीजीटी आर्ट की परीक्षाएं अब 14 मई को सुबह और सायंकाल में ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें- वैवाहिक विवाद देश में लड़े जाने वाले सबसे कड़वे मामले: उच्च न्यायालय 

संबंधित समाचार