शान्तिपुरी: एसडीओ की गाड़ी का शीशा तोड़ मोबाइल चुराया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

शान्तिपुरी, अमृत विचार। शान्तिपुरी स्थित मनसा देवी मंदिर में चोरों ने शनिवार को एसडीओ गोला अनिल कुमार जोशी की गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा मोबाइल चोरी कर लिया है। पन्तनगर थाने में मामले की लिखित तहरीर दे दी गयी है।

एसडीओ गोला अनिल कुमार जोशी ने बताया कि रविवार प्रातः करीब 10:40 बजे वह शान्तिपुरी नंबर दो मनसा देवी मंदिर गेट के बाहर अपनी कार को लॉक कर पूजा अर्चना के लिए मंदिर में गए। पूजा संपन्न होने के बाद जैसे ही वह करीब 11:15 पर मंदिर से बाहर आए तो उन्होंने कार का शीशा टूटा मिला।

गाड़ी की केबिन में रखा मोबाइल गायब था। लिखित तहरीर तुरंत पंतनगर थाने में दी गई। बावजूद इसके घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है और न ही मामले की लिखित एफआईआर दर्ज हुई है।

 

संबंधित समाचार