Premier League : मैनचेस्टर सिटी की जीत में चमके एर्लिंग हैलेंड, बनाया एक और रिकॉर्ड
मैनचेस्टर। एर्लिंग हैलेंड (Erling Haaland) ने शनिवार को यहां दो गोल दागकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक सत्र में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को 3-1 से हरा दिया। इस जीत से गत चैंपियन सिटी की टीम शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल से सिर्फ तीन अंक पीछे रह गई है।
.@KevinDeBruyne 🤝 @ErlingHaaland
— Manchester City (@ManCity) April 15, 2023
What a duo! 😍 pic.twitter.com/Yni3HR1IRL
आर्सेनल के 30 मैच में 73 जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद सिटी के इतने ही मैचों में 70 अंक हैं। लीसेस्टर के खिलाफ हैलेंड सिर्फ मध्यांतर तक खेले लेकिन नॉर्वे के इस अंतरराष्ट्रीय ने इस दौरान दो गोल दागे। उन्होंने एक गोल पेनल्टी पर किया जबकि दूसरा गोल केविन डि ब्रून के थ्रो बॉल पर दागा।
.@ErlingHaaland's unstoppable! 💥 pic.twitter.com/LoICNKdXjS
— Manchester City (@ManCity) April 15, 2023
हैलेंड के नाम मौजूदा सत्र में अब 32 गोल हो गए हैं और उन्होंने लीवरपूल के मोहम्मद सालाह की बराबरी की जिन्होंने 2017-18 में 38 मैच के ईपीएल सत्र में इतने गोल दागे थे। हैलेंड के पास 42 मैच के सत्र का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा जो 34 गोल का है। यह रिकॉर्ड एंडी कोल (न्यूकासल की ओर से 1993-94 में) और एलेन शियरर (ब्लैकबर्न की ओर से 1994-95 में) के नाम दर्ज है। चेल्सी को इस बीच ब्राइटन के खिलाफ 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी जो फ्रेंक लैंपर्ड के मार्गदर्शन में टीम की लगातार तीसरी हार है।
ये भी पढ़ें : PAK vs NZ : दूसरे टी20 में बाबर आजम के शतक से पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर आसान जीत, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
