Dehradun News: होटल-पर्यटन सेक्टर में युवाओं को दक्ष करेंगे स्विस प्रशिक्षक, ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के युवाओं को होटल एवं पर्यटन सेक्टर में दक्ष करने के लिए स्विस प्रशिक्षकों का सहारा लिया जाएगा। 

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में युवाओं को पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण के लिए चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। 

इस दिशा में यहां के युवाओं में स्किल को बढ़ावा देने की जरूरत है। कहा कि राज्य में युवाओं को पर्यटन एवं होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए यदि स्विटजरलैंड से अच्छे प्रशिक्षकों की व्यवस्था हो सकती है, तो इस दिशा में कार्य किया जाए। राज्य में प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सरकार की ओर से की जायेगी। युवाओं को सर्टिफिकेट कोर्स की अच्छी सुविधा मिलने से उनके हुनर को बढ़ावा मिलेगा।  

यह भी पढ़ें- Nainital News: हल्द्वानी जेल में 44 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा- कहां से हो रही ड्रग्स की सप्लाई

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी मदद 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्य में 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बेहतर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी स्विस एजुकेशन ग्रुप से मदद ली जाए। विद्यार्थियों को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा मिले, इसके लिए विस्तृत योजना बनाई जाए। 

राज्य में पर्यटन के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन, शिक्षा, साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्विटजरलैंड से यदि कोई प्रतिनिधिमंडल आना चाहता है, तो उनको उत्तराखंड में सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। 

स्विट्जरलैंड में इस क्षेत्र में संभावनाएं 

स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो ने कहा कि स्विट्जरलैंड में आध्यात्मिक गतिविधियों के क्षेत्र में कार्य करने की काफी संभावनाएं हैं। यदि वहां पर आध्यात्मिक गतिविधियों पर आधारित केंद्रों में उत्तराखंड से इस क्षेत्र के विशेषज्ञ कार्य करें, तो इसमें कार्य करने के लिए अनेक संभावनाएं हैं। 

कहा कि राज्य की ओर से जो भी सहयोग मांगा जायेगा, उसे पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। इस अवसर पर स्वामी अभय दास, सूर्य प्रताप सिंह, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: चारधाम यात्रा की सफल तैयारियों के लिए होगी ज्वॉइंट मॉक ड्रिल, अभ्यास में संबंधित विभाग व सेना होगी शामिल

संबंधित समाचार