Khatima News: नौकरी से निकालने पर फैक्ट्री श्रमिकों का प्रर्दशन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। फाइबर्स फैक्ट्री के श्रमिकों ने एसडीएम कार्यालय में प्रर्दशन कर एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से बिना नोटिस व कारण बताए उनको नौकरी से निकाल दिया गया। फैक्ट्री में काम में आने वाले कर्मियों की लिस्ट लगाई है, जबकि कई श्रमिकों का नाम नहीं है। 

मंगलवार को श्रमिक अखिलेश कुमार ने बताया कि करीब 200 श्रमिकों को तत्काल प्रभाव से बिना नोटिस एवं कारण बताए कार्य से निकाल दिया है। आरोप लगाया कि वे लोग 25-30 वर्ष से भी अधिक समय से सेवा दे रहे हैं, 15 वर्ष से श्रमिकों का बोनस का भुगतान नहीं किया गया है और दो माह से वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है। 

एसडीएम ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी को बुलाया गया है। बुधवार को इस मामले में जानकारी ली जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अनुपम कुमार, अनिल कुमार, कैलाश चंद, राम केवल, विजय काम्बोज, गोविंद सिंह, रतन राणा, राम आशीष, मोहन भट्ट, नाजिर अंसारी, श्याम सिंह, हरी सिंह, मुकेश कुमार, निर्देश राणा, नारायन, विरेंद्र राना, केपी सिंह, राजवीर आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- Dehradun News: होटल-पर्यटन सेक्टर में युवाओं को दक्ष करेंगे स्विस प्रशिक्षक, ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

संबंधित समाचार