Rudrapur News: सामिया ग्रुप के मालिक-निदेशक की जांच के लिये SIT गठित, खंगाली जाएगी आरोपियों की संपत्ति
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर हाईवे स्थित लाखों की ठगी में फंसे सामिया ग्रुप के मालिक एवं निदेशक पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए एसपी सिटी सहित एक निरीक्षक व चार उपनिरीक्षक टीम में शामिल होंगे।
एसआईटी ग्रुप के मुखिया की ओर से की गई ठगी के मामलों सहित उनकी संपत्ति को भी चिन्हित करेंगे, ताकि संपत्ति जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस कर सके। इसके लिए एसएसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
बताते चलें कि चर्चित रियल स्टेट के कारोबारी सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जमील ए खान और निदेशक सगीर अहमद खान पर लालकुआं के रहने वाले मो. फरदीन खान, डॉ. फरहीन खान, फिरदौस खान, मोहम्मद शहजाद खान और मोहम्मद अरहम खान ने प्लाट के नाम पर 54 लाख से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद ही एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से ग्रुप के निदेशक सगीर अहमद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और ग्रुप के मुख्य आरोपी जमील ए खान की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। वहीं ठगी प्रकरण में एक एसआईटी का गठन करने की बात एसएसपी द्वारा कही गई थी।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिस प्रकार लगातार सामिया ग्रुप के ठगी के शिकार लोग सामने आ रहे हैं। उसी को ध्यान में रख एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जिसमें एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल जांच प्रकरण की मॉनिटरिंग करेंगे।
इसके अलावा एसआईटी में कोतवाल विक्रम राठौर सहित दारोगा शामिल होंगे। एसआईटी अपनी पड़ताल ग्रुप के शिकार लोगों की एक सूची बनाएगी, ठगी की रकम का आकलन व ग्रुप के मालिक एवं निदेशक की संपत्ति को चिह्नित करेगी। ताकि आरोपियों की वैध एवं अवैध संपत्तियों के आधार पर ध्वस्तीकरण एवं जब्तीकरण की कार्रवाई हो सके। इसके अलावा ठगी के पूरे नेटवर्क की भी कुंडली खंगाली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Khatima News: नौकरी से निकालने पर फैक्ट्री श्रमिकों का प्रर्दशन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
