Rudrapur News: नौकरी से निकाले गये कोविड कर्मियों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, की भर्ती बहाली की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। दोबारा काम पर नहीं लिये जाने से कोविड कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त संविदा के पदों पर नियुक्ति की मांग उठाई है। इसके बाद उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से भी मुलाकात की।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में कोविड कर्मियों ने कहा कि कोविड काल में सभी कर्मियों ने ईमानदारी के साथ काम किया। 31 मार्च 2022 को सभी कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी। इसके बाद सभी कर्मी आंदोलन करने लगे तो कैबिनेट ने कर्मियों को छह माह का सेवा विस्तार दे दिया। इसमें ऊधमसिंह नगर में 102 कोविड कर्मियों की सेवा बहाली की गयी थी।

उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2023 को उनकी छह माह की अवधि खत्म हो गयी। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोई कार्य नहीं सौंपा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त संविदा के पदों पर नियुक्ति देने की मांग की है। इस अवसर पर राम निवास, आकाश गुप्ता, संजय, सर्वेश, विकास अनिल, हिमांशु, प्रियंका, भावना शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: सामिया ग्रुप के मालिक-निदेशक की जांच के लिये SIT गठित, खंगाली जाएगी आरोपियों की संपत्ति

 

संबंधित समाचार