Haldwani News: कमिश्नर की अधिकारियों को दो टूक- बार बार फुंकती है मोटर, पहले से ही की जाए तैयारी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने गर्मी में पेयजल समस्या को देखते हुए जल संस्थान, जल निगम व जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पेयजल समस्या को दूर करने को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त रावत ने मंगलवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गर्मी में नलकूपों में बार-बार फुंक जाते हैं इसलिए मोटर पार्ट्स अतिरिक्त क्रय किये जाएं ताकि मोटर खराब होने पर तुरंत मरम्मत हो सके।  

जल संस्थान एसई विशाल सक्सेना को कहा कि जिन स्थानों पर पाइप लाइन में लीकेज हैं, जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने  कहा कि जलसंस्थान कार्यालय के बाहर निजी पोस्टर लगने से कार्यालय भी नहीं दिखाई दे रहा है इन पोस्टर्स को तत्काल हटवाया जाए। 

यह भी पढ़ें- Dehradun News: होटल-पर्यटन सेक्टर में युवाओं को दक्ष करेंगे स्विस प्रशिक्षक, ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

वहीं, वन भूमि की वजह से कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वन अधिकारियों से वार्ता कर काम शुरू किया जाएगा। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में मानकों के अनुसार पानी की सप्लाई की जाए।

ऐसे प्रोजेक्ट जो लंबे समय से गतिमान है लेकिन धरातल पर शुरू नहीं हो सके हैं तो उन्हें तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों के स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 

साथ ही चेतावनी दी कि जहां ठेकेदार ने कार्य शुरू नहीं किए हैं उन्हें नोटिस दिया जाए। एसई सक्सेना ने बताया कि मंडल में जल जीवन मिशन में 1,507 योजनाएं प्रगति पर हैं। इस दौरान जल संस्थान मुख्य अभियंता डीके सिंह, संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, जलनिगम ईई एके कटारिया, एई ममता तिवारी आदि मौजूद रहीं।  

यह भी पढ़ें- Haldwani News: जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले, मिले 28 नये पॉजिटिव केस 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज