राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में राजकीय अभिनव विद्यालय के छात्रों ने किया कमाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनापार दांदूपुर स्थित राजकीय अभिनव विद्यालय के कक्षा आठ में पढ़ने वाले 12 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023 में चयन हुआ है। 

राजकीय अभिनव विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम धीरज शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023 में 12 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें शासन द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 मिलते हैं। छात्रवृत्ति में चयनित छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे इनके पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी जिसका श्रेय छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय के प्रिंसिपल क्लास टीचर सहित परिजनों को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राम धीरज शुक्ला ने छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

ये भी पढ़ें - अयोध्या : शहर से होते हुए अब गांव-गली तक फैला सट्टेबाजी का कारोबार

संबंधित समाचार