हल्द्वानी: अल्मोड़ा जेल में बंद कैदी की एसटीएच में मौत
इसी वर्ष 13 फरवरी को गया था तस्करी के मामले में जेल
हृदय रोग से था पीड़ित, 11 साल पहले डाला गया था स्टंट
हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा जेल में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शास्त्रीनगर बरेली उत्तर प्रदेश निवासी प्रतीक अग्रवाल (42) पुत्र विनोद अग्रवाल अल्मोड़ा जेल में बंद था। बीती 13 फरवरी को प्रतीक को नशा तस्करी के मामले में जेल भेजा गया। वह सजायाफ्ता था। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व अचानक प्रतीक की तबीयत बिगड़ गई।
उसे हृदय रोग था और इलाज के लिए जेल प्रशासन ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि 11 साल पहले प्रतीक के हृदय में स्टंट डाला गया था। जेल भेजे जाने के बाद भी उसे 2 से 3 बार इलाज के लिए एसटीएच लाया जा चुका था।
