हल्द्वानी: अफीम से बनाई स्मैक, जंगल से दबोचा शातिर तस्कर
गांव में पैदा होने वाली अफीम से तैयार की थी आरोपी ने स्मैक
बेचने की फिराक में था, 255 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया
हल्द्वानी, अमृत विचार। गांव में पैदा होने वाली अफीम से तस्कर ने स्मैक बना डाली और उसे बेचने के लिए कालाढूंगी पहुंच गया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस से बचने के लिए तस्कर जंगल में भागा, जहां से कालाढूंगी पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा का करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कालाढूंगी थानाक्षेत्र के ब्रह्मबूबू मंदिर के पास पुलिस गश्त पर थी और वहीं सड़क किनारे उत्तर प्रदेश नंबर की बाइक पर सवार एक युवक खड़ा था। पुलिस को देखते ही युवक जंगल की ओर भाग गया। उसे दबोचने के लिए पुलिस करीब आधा किमी तक दौड़ लगाई और आरोपी को पकड़ लिया। जामातलाशी में पुलिस ने आरोपी के पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने नाम पता बीवनी अलीगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी बृजनंदन बताया।
पूछताछ में पता चला कि उसके गांव में अफीम की खेती की जाती है और उसी अफीम से बृजनंदन ने घर में स्मैक बना डाली। बृजनंदन के मुताबिक वह हल्द्वानी के रास्ते कालाढूंगी जा रहा था। खरीदार की जानकारी उसे नहीं थी, खरीदार से उसकी सिर्फ फोन पर बात हुई थी। स्मैक की डिलीवरी उसे कालाढूंगी के घटघड़ में देनी थी, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया।
