मराठवाड़ा क्षेत्र में ईद-उल-फित्र/अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है हर्षोल्लास के साथ छत्रपति 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

संभाजीनगर। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में ईद-उल-फित्र का त्योहार शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। पारंपरिक पोशाक पहनकर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग छत्रपति संभाजीनगर शहर के छावनी ईदगाह मैदान और शहर के आसपास की कई मस्जिदों और दरगाहों में मुख्य नमाज में शामिल हुए।

नमाज अदा करने के बाद वे लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों, हस्तियों और अन्य लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी। अन्य जिलों से आ रही खबरों के अनुसार, पूरे क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार पारंपरिक रीति-रिवाजों और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में दो समूहों के बीच हुए झड़पों को ध्यान में रखते हुए नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने सभी मस्जिदों, दरगाहों के आसपास और शहर के अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कई शीर्ष नेताओं ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी है। इस बीच, हिंदू समुदाय के पवित्र और शुभ त्योहारों में से एक 'अक्षय तृतीया' पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज महात्मा बासवेश्वर जयंती और भगवान परशुराम जयंती भी है। इस अवसर पर शहर और मराठवाड़ा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 

ये भी पढ़ें : सिंधु जल संधि दुनिया के सबसे पवित्र समझौतों में एक, पाकिस्तान बेवजह व्यवधान पैदा कर रहा : शेखावत 

संबंधित समाचार