IPL 202 : कप्तान हार्दिक पांड्या का अर्धशतक, पर लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 135 रनों पर रोका
लखनऊ। कप्तान हार्दिक पांड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया। हार्दिक ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं।
A Super Giant bowling performance 👏
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 22, 2023
Happy? pic.twitter.com/Dpm6k9w3Gl
लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए। गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल (16 रन देकर दो विकेट) की गेंद अनमने तरीके से खेलकर मिड ऑफ पर आसान कैच दिया। उनका स्थान लेने के लिए उतरे हार्दिक को भी शुरू में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे छोर पर साहा ने कुछ आकर्षक चौके लगाए जिससे गुजरात पावरप्ले में 40 रन बना पाया।
YES NAVEEN! ✈️😍 pic.twitter.com/QHbv51dbzj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 22, 2023
हार्दिक ने 18वीं गेंद का सामना करते हुए पहला चौका लगाया और फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के इसी ओवर में पारी का पहला छक्का भी जमाया। लेकिन साहा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने क्रुणाल के दूसरे स्पेल में लॉन्ग ऑन पर सीधा कैच थमाया। साहा और हार्दिक ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 68 रन जोड़े। गुजरात जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था तब लेग स्पिनर अमित मिश्रा (दो ओवर में नौ रन देकर एक) ने अभिनव मनोहर (तीन) को आते ही पवेलियन की राह दिखाई जबकि मध्यम गति के गेंदबाज नवीन उल हक (19 रन देकर एक) ने अनुभवी विजय शंकर (10) को बोल्ड किया। हार्दिक क्रीज पर थे लेकिन गेंद सीमा रेखा तक पहुंचने के लिए तरस रही थी।
4⃣-0⃣-1⃣6⃣-2⃣
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 22, 2023
A truly Hunarbaaz spell 💙🫡 pic.twitter.com/yOXpCeHEKE
आलम यह था कि गुजरात का स्कोर 17वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा। हार्दिक ने इसके बाद अपने असली तेवर दिखाए और उनके निशाने पर बिश्नोई थे जिन की लगातार गेंदों पर उन्होंने चौका और दो छक्के लगाए। इनमें से पहले छक्के पर उन्होंने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने पारी के अंतिम ओवर में स्टोइनिस (तीन ओवर में 20 रन देकर दो) की गेंद पर लांग आन पर कैच देने से पहले छक्का जड़ा था। लखनऊ के अन्य गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की वहीं बिश्नोई महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए।
गुजरात टाइटंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इकाना स्टेडयिम की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर पांड्या ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का होगा। अंतिम एकादश में अल्जारी जोसेफ के स्थान पर नूर अहमद को शामिल किया गया है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने अंतिम एकादश में एकमात्र परिवर्तन किया है। युद्धवीर सिंह के स्थान पर अनुभवी अमित मिश्रा को टीम में वापस बुलाया गया है।
Inching closer to LIVE action here in Lucknow 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
A final-over thriller on the cards 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL pic.twitter.com/rS0ZZsB8SH
दोनो टीमें इस प्रकार हैं:-
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
The Playing XIs are in ‼️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
What do you make of the two sides in the #LSGvGT contest?
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL pic.twitter.com/OoDpHiSmwb
सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा।
ये भी पढ़ें : Archery World Cup 2023 : ज्योति सुरेखा और ओजस देवताले की मिश्रित युगल जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक, चीनी ताइपे को दी मात
