Haridwar News: भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 11 नामजद, झबरेड़ा में ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर हुई कार्रवाई

 Haridwar News: भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 11 नामजद, झबरेड़ा में ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर हुई कार्रवाई

हरिद्वार, अमृत विचार। ईद के त्योहार पर बिना अनुमति झबरेड़ा कस्बा बाजार क्षेत्र में जुलूस निकालने पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, नगर अध्यक्ष झबरेड़ा इनामुल हक समेत 11 नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर थाना झबरेड़ा में धारा 143, 144, 153 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बिना अनुमति जुलूस निकालने की जानकारी झबरेड़ा पुलिस को मिलने पर जुलूस निकालने के कुछ ही देर के भीतर पुलिस ने जुलूस रोककर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए 83 पुलिस एक्ट के तहत डीजे मालिक जगदीश कुमार का 10000 रुपये का चालान व डीजे वाहन टाटा 407 को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: हल्द्वानी की 51 नहरों में 26 नहरों का डिस्चार्ज स्तर 20 क्यूसेक से कम, 50 से अधिक गांवों को सप्लाई होता है पानी

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की गई तो असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति जुलूस निकालने पर इनामुलहक, नगर अध्यक्ष झबरेडा भीम आर्मी, महक सिह प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी, एहतशाम निवासी कोटवाल आलमपुर, प्रमोद महाजन ग्राम प्रधान भगतोवाली, इनाम उर्फ इखलाख पुत्र हाजी सईद निवासी कस्बा झबरेडा, गुलशाद पुत्र वकील निवासी भगतोवाली, राव दिलावर पुत्र राव कुर्बान निवासी झबरेडा, राव आजाद पुत्र राव कुर्बान निवासी झबरेडा, विकास पुत्र राजबीर निवासी भगतोवाली, सौरभ पालीवाल पुत्र बबलू निवासी भगतोवाली, विकास पुत्र सोमपाल निवासी मोलना थाना झबरेडा के खिलाफ नामजद जबकि 40-50 अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Haridwar News: ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने में जुटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरिद्वार में एटा व मथुरा के नशा तस्करों को किया गिरफ्तार