Etawah Suicide : पूर्व प्रधान पति ने पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या, चौबिया थाने का हिस्ट्रीशीटर था मृतक
इटावा में पूर्व प्रधान पति ने पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या।
इटावा में पूर्व प्रधान पति ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक चौबिया थाने का हिस्ट्रीशीटर था। हिस्ट्रीशीटर पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे।
इटावा, अमृत विचार। चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदामई गांव में रविवार दोपहर युवक ने अपने सिर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी करने वाले युवक के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज थे। वह थाना चौबिया का हिस्ट्रीशीटर भी है।
थाना चौबिया से हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ छोटे पुत्र भूरे सिंह रविवार को अपने घर के दरवाजे के सामने गली में कुर्सी डालकर बैठा था। मौसम को देखकर किसान अपने अपने खेतों में गेहूं की फसल को समेटने के लिए काम कर रहे थे। गली में सन्नाटा पसरा था। उसी समय उसने कुर्सी पर बैठकर पिस्टल से सीधे सिर में गोली मारी। पिस्टल हाथ से छूटकर दूर जा गिरी। पास में ही बाइक खड़ी हुई थी। सिर से निकला खून गली में पड़ा हुआ साफ साफ दिखाई दे रहा था।
गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों ने इसकी जानकारी चौबिया पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सैफई नागेंद्र चौबे और थानाध्यक्ष मंसूर अहमद घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मौके पर पड़ी कुर्सी के नीचे खून को लकड़ी से हटाकर देखा और मामले की गहनता से जानकारी की।
मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। चौबिया पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल को भी बरामद किया गया है। गांव सहित आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक थाना चौबिया से हिस्ट्रीशीटर था। साथ ही युवक पर एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत थे। उसकी पत्नी नीलम देवी 2015 में ग्राम पंचायत रिटौली की प्रधान चुनी गई थी। वह दो भाई में बड़ा था। ग्रामीणों ने बताया उसके ऊपर कई मुकदमे होने के कारण वह परेशान रहता था। फिलहाल आत्महत्या के ठोस कारणों का नहीं पता चल सका है। पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।
