बेअदबी की घटना दिल दहला देने वाली है: सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार मोरिंडा के एतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में हुई बेअदबी की घटना को ‘दिल दहला देने वाली तथा कभी न माफ की जा सकने वाली’ करार देते हुए कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मास्टर माइंड को नंगा करके अुनकरणीय सजा दी जानी चाहिए। बादल ने कहा कि आज की शर्मनाक घटना से सिखों का मन बुरी तरह आहत हुआ हैं।
उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दहला देने वाली शर्मनाक घटना का संबंध बीते कल अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी तथा अमन तथा भाईचारे की सांझ कायम रखने में नाकामी में बुरी तरह से विफल रहने के कारण पंजाब सरकार की हताशा साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने एक तरफ तो देशभक्त सिख समुदाय के निर्दोष नौजवानों के विरुद्ध एनएसए लगाकर उन पर अत्याचार कर रही है तथा दूसरी तरफ पंजाब में अमन, कानून-व्यवस्था तथा भाईचारे की सांझ को कायम रखने में बुरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन सबसे ध्यान हटाने के लिए यह आप सरकार तथा इसके दिल्ली में बैठे उनके आका किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ये भी पढे़ं- युवा शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत: पीएम मोदी
