कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के बिग बीयर सिटी इलाके में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। बिग बियर अग्निशमन विभाग के अनुसार दोपहर करीब 2:02 बजे , स्थानीय समय (22:02 जीएमटी) पर एक खाली जगह पर एक छोटे विमान के गिरने पर दमकलकर्मियों को बुलाया गया। 

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में बिग बियर सिटी के इलाके में सोमवार दोपहर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, दमकलकर्मी लगभग तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक इंजन वाले दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान को देखा, वहां उन्हें तीन शव मिले। विभाग की ओर से जारी एक तस्वीर में विमान का मलबा एक सड़क के पास रेलिंग के पीछे खुली जगह पर पड़ा हुआ दिखा। दक्षिणी कैलिफोर्निया में तीन दिनों में यह दूसरा छोटा विमान हादसा है। लॉस एंजिलिस के एक पहाड़ी इलाके में शनिवार रात एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई थी। 

ये भी पढे़ं- इस समय क्वाड में नए सदस्य जोड़ने की कोई योजना नहीं: व्हाइट हाउस

 

संबंधित समाचार