हल्द्वानी: लोकगायिका बीना तिवारी को दिया गया लोक प्रकृति सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुप्रसिद्ध लोक गायिका बीना तिवारी को लोक प्रकृति संस्था की ओर से लोक प्रकृति सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि बीना तिवारी को यह सम्मान बग्वालीपोखर के एक कार्यक्रम में देना था। मगर अपरिहार्य कारणों से उन्होंने यह सम्मान अपने आवास पर ही गृहण करने की इच्छा व्यक्त की। संस्था के सदस्यों ने बीना के आवास पर जाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान माया मेहरा ने बीना तिवारी को शॉल ओढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष ने सम्मान पत्र और अर्जुन मेहरा ने स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया। मेहता ने बताया कि बीना तिवारी आकाशवाणी की प्रतिष्ठित कलाकार रही चुकी हैं।

उन्होंने 'झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी, लागनी बिलौरी का घामा', ओ परूवा बौज्यू चप्पल के ल्याछा यास, 'बाट लागी बारात चेली बैठ डोली मा', 'फूल बुराँशी को कुमकुम मारो आज' इत्यादि लोकप्रिय गीत गाकर उन्हें अमर बना दिया। क़रीब 73 वर्ष की उम्र में वह आज भी वह सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। बीना तिवारी ने सम्मान के लिए लोक प्रकृति संस्था का आभार व्यक्त किय। इस मौके पर त्रिभुवन बिष्ट, आनंद बोरा, हेम पंत, दयाल पांडे, एसडी साहिल आदि लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल: दूल्हे की कार और बुलेरो की हुई टक्कर, बड़ा हादसा टला