शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.64 अंक की बढ़त के साथ 61,270.94 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.7 अंक की बढ़त से 18,117.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में थे। वहीं पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में कारोबार कर रहा था। 

ये भी पढे़ं- 2025 तक देश में 90 करोड़ होगी सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या: Report

 

 

 

संबंधित समाचार