टिहरी गढ़वाल: जौनपुर ब्लॉक के मोटर मार्ग में हादसे से महिला की मौत, छह घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। टिहरी में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। जौनपुर ब्लाक के थत्यूड़-कांडा-जाख मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। हादसे के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है। सभी लोग थत्यूड़ भद्रराज देवता मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन वाहन संख्या यूके 16 सीए 0357 कांडा जाख गांव से दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। 

हादसे में कांडा जाखगांव की प्रिया असवाल( 26) पत्नी जगत सिंह असवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रीमा 18 वर्ष, पुत्री रणदीप ग्राम मथौली, शिवानी 17 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी कांडा जाख, सुनील 15 वर्ष पुत्र रण दीप, मनीष 15 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह, पायल 16 वर्ष पुत्री प्रताप सिंह, जसपाल 24 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी कांडा जाख घायल हुए हैं। घायलों को 108 व निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड़ लेजाकर भर्ती कराया गया। 

 

संबंधित समाचार