'मुंबई में आ गया है सबका फेवरेट भाई', रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' का फर्स्ट लुक रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पोस्टर में थलाइवा काला चश्मा, सिर पर लाल टोपी लगाए स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'लाल सलाम' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'लाल सलाम' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। रजनीकांत की इस फोटो को लायका प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।

इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'मुंबई में आ गया है सबका फेवरेट  भाई। तलैवा का होने जा रहा है आगाज। लाल सलाम में मोईद्दीन के रोल में सुपरस्टार रजनीकांत। रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के फर्स्ट लुक पोस्टरों को इंग्लिश और तमिल में रिलीज किया गया है। ऐश्वर्या और लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज करते हुए फैंस को तोहफा दिया है। सामने आए पोस्टर में रजनीकांत को मोइदीन भाई में देखा जा सकता है। पोस्टर में थलाइवा काला चश्मा, सिर पर लाल टोपी लगाए स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'मोइदीन भाई...स्वागत है!'

https://www.instagram.com/p/Cr88SDyPWi6/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या निर्देशित कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है। लाल सलाम में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है।

ये भी पढ़ें : 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वेल में काम करेंगे रणबीर कपूर! चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी

संबंधित समाचार