नैनीताल: पति और पुलिस से तंग आकर टंकी पर चढ़ गयी महिला  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कल शाम एक महिला जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गयी। टंकी पर चढ़ कर महिला चीखने-चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई।  

मुखानी थाना पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए एक महिला जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब करीब आधे घंटे बाद महिला टंकी से उतरी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने झूठ बोलकर उससे शादी की थी। वह कुछ नहीं करता है।

पति ने उसके नाम पर एक गाड़ी बैंक से फाईनेंस करा ली। अब वह गाड़ी भी खुर्द-बुर्द कर दी। वह बैंक लोन भी नहीं चुका रहा है। बैंक वाले लोन वापस करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। उसने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर मुखानी थाना गई थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

मौके पर पहुंचे सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने महिला को केस दर्ज करवाने का आश्वाशन दिया तब जाके कहीं महिला मानी और टंकी से नीचे उतरी। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि महिला ने पुलिस को जो तहरीर सौंपी थी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता था, इसलिए पुलिस ने उससे सही तरह से तहरीर लिखने के लिए कहा था। अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को महिला को सभी प्रपत्र के साथ सीओ ऑफिस बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: लाखों की संख्या में हो रहे चारधाम के लिए पंजीकरण