काशीपुर: साइबर ठग ने खाते से उड़ाये 70 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने विद्युत उपभोक्ता के खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला खालसा निवासी फारुख हुसैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर 2022 को उसके मोबाइल पर किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया और अपने को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि उनके बिजली बिल अपडेट नहीं है और कनेक्शन आज रात में काट दिया जाएगा।

जिसके बाद फोन कर्ता ने एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करने के बाद उसके अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों से 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार