Kichcha News: भाजपा नेता व पुलिस के बीच हुई नोकझोंक, पुलिस ने सभी लोगों को कोतवाली से भगाया बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा, अमृत विचार। चार माह पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता की कोतवाली पुलिस से नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस ने भाजपा नेता व व्यापारी नेता को समर्थकों के साथ कोतवाली से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

जानकारी के अनुसार, विगत 16 जनवरी को ग्राम बंडिया क्षेत्र में रामा शंकर गुप्ता तथा विनोद सक्सेना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में शिकायत देने के बाद संभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। एक पक्ष के विनोद सक्सेना ने न्यायालय के माध्यम से रामा शंकर गुप्ता व उनके दोनों पुत्रों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया। 

न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी मामले में जांच अधिकारी एसआई  विजय कुमार द्वारा रामा शंकर गुप्ता को विगत कई दिनों से कोतवाली आकर अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा रहा था। लेकिन वह कोतवाली नहीं गए। जांच अधिकारी उनकी दुकान पर पहुंचे और शुक्रवार को रामाशंकर व उनके पुत्र सौरभ गुप्ता को कोतवाली ले आए। शनिवार को नगर पालिका के नामित सभासद एवं भाजपा नेता जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस से रामा शंकर गुप्ता व उनके पुत्र को तुरंत छोड़ने की मांग करने लगे।  

कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सुतेडी से वार्ता के दौरान भाजपा नेता सक्सेना ने जांच अधिकारी पर दोनों पिता-पुत्र को जेल भेजने की धमकी दी। नोकझोंके बाद कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने भाजपा नेता सक्सेना व गोल्डी सहित सभी लोगों को बाहर किया। 

भाजपा नेता राजीव सक्सेना ने आरोप लगाया कि कोतवाल धीरेंद्र कुमार द्वारा भाजपाइयों को चिह्नित कर उनके साथ अभद्रता की जा रही है, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि रामा शंकर गुप्ता एवं उनके पुत्र सौरभ को शुक्रवार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। 

कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट में पुलिस द्वारा निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राजीव सक्सेना द्वारा पुलिस की जांच में बार-बार हस्तक्षेप कर जांच को प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्पक्ष जांच तथा कार्यवाही के बीच किसी प्रकार का राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश