Haridwar News : दान के पैसे न बांटने पर महिला का सामूहिक लैंगिक उत्पीडन, चार महिलायें गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। दान के पैसों का बंटवारा न होने से नाराज चार महिलाओं ने एक महिला का झोपड़ी में बंधक बनाकर सामूहिक रूप से अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न किया। श्यामपुर थाना पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए चारों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी कनखल क्षेत्र में झोपड़ी में रहती है। उसने थाना श्यामपुर में रविवार को अभियोग पंजीकृत कराया कि हर की पैड़ी क्षेत्र में भीख आदि मांगने वाली 4 महिलाओं द्वारा झोपड़ी के अंदर उसका अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीड़न किया गया। 

थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि अभियोग दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घृणित कार्य को करने वाली चारों महिला अभियुक्ताओं को शनि देव मंदिर चीला रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि किसी दानदाता द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में कपड़े और 50 हजार रुपये गुप्त दान के तौर पर दिए थे, जो सभी में बंटने थे, परंतु सारे पैसे कनखल निवासी पीड़ित महिला लेकर अपने घर शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश ले गई। जिस कारण गुस्से में उसको सबक सिखाने के उद्देश्य से यह काम किया गया।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: बाइक स्क्वायड नहीं आया नजर, सड़कों में ट्रिपलिंग करते नजर आए स्कूटी और बाइक चालक