हल्द्वानी: बाइक स्क्वायड नहीं आया नजर, सड़कों में ट्रिपलिंग करते नजर आए स्कूटी और बाइक चालक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चलाने और कार्रवाई करने के लाख दावे करता है लेकिन सड़कों पर बिना हेलमेट वाहन दौड़ा रहे दोपहिया वाहन चालक इन दावों की पोल खोल रहे हैं।
 

आए दिन सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई स्कूटी और बाइक चालक शहर की मुख्य सड़कों में ट्रिपलिंग करते हुए नजर आते हैं। शनिवार को रामपुर रोड, नैनीताल रोड तथा कालाढुंगी रोड में कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन दौड़ाते हुए नजर आए।

परिवहन विभाग ने बीते दिनों बाइक स्क्वायड का गठन बिना हेलमेट वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया था लेकिन इसका असर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। हल्द्वानी परिवहन संभाग में 12 बाइक स्क्वायड का गठन किया गया है जिसमें शहर में 4, रामनगर में 1, ऊधमसिंहनगर में 4, काशीपुर में 2 और टनकपुर में 1 है।

स्क्वायड के गठन से पहले इंटरसेप्टर द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती थी लेकिन इसमें अधिकांश बड़े वाहनों की जांच की जाती है।  सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण कई दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, इन दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा में की जा रही लापरवाही पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग को सख्त तरीके से नियमों को लागू करवाना होगा।


शहर में 4 बाइक स्क्वायड टीम हैं, एक टीम में दो लोग हैं जबकि शहर का दायरा बड़ा है जिस कारण कई बार नियम तोड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करना संभव नहीं होता है। सर्वर में दिक्कत आने से ऑनलाइन डाटा नहीं मिल रहा है और मैनुअली चालान किया जा रहा है जिससे देरी हो रही है।
- रश्मि भट्ट, एआरटीओ प्रवर्तन

संबंधित समाचार