Haridwar News : पुलिस ने उतारी सेल्फी विद थार की टशन, दस के खिलाफ कार्रवाई, गाड़ी भी सीज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। नीलधारा नदी में थार उतारकर सेल्फी लेने की टशन दिखाने वालों को पुलिस ने सबक सिखा दिया। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी को सीज कर दिया। 

पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि कुछ लोग चंडी चौक के पास नील धारा नदी में हुड़दंग मचाते हुए अपनी थार गाड़ी को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग कर रहे हैं। 

इस पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी 10 आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी लोगों को ऑपरेशन मर्यादा का पालन करते हुये चेतावनी दी गयी कि देवभूमि में आना है तो मर्यादाओं का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें- Haridwar News : नदी के बीच फंसे लोग, देवदूत बनी पुलिस, सभी को सुरक्षित निकाला

संबंधित समाचार