Haridwar News : नदी के बीच फंसे लोग, देवदूत बनी पुलिस, सभी को सुरक्षित निकाला
हरिद्वार, अमृत विचार। गंगा में नहाते समय नदी के बीच में फंसे चार लोगों के लिए जल पुलिस देवदूत बन गई। सप्तऋषि चौकी पुलिस और जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू करते हुए चारों लोगों को डूबने से बचा लिया।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, इज्जत नगर बरेली निवासी योगेंद्र (21) पुत्र राजेंद्र कुमार, राजस्थान निवासी महावीर (21) पुत्र हेमराज, कोल्हापुर महाराष्ट्र निवासी प्रतीक (22) पुत्र अनिल और आंध्र प्रदेश निवासी योगानंदा (25) पुत्र देवेंद्रप्पा हरिद्वार घूमने आए हुए थे।
सोमवार को चारों लोग विवेक कुटीर घाट पर गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान नहाते समय चारों नदी के बीच में पहुंचकर फंस गए। सूचना पर पुलिसकर्मियों ने वोट एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- Haridwar News : शादी में दोस्त ने दूल्हे संग की तमंचे की नुमाइश, दो आरोपी गिरफ्तार
