नैनीताल: रानीबाग, भीमताल और नौकुचियाताल से प्रस्तावित रोपवे 3 साल के अंदर होगा तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के लिए रानीबाग, भीमताल और नौकुचियाताल से प्रस्तावित रोप वे अगले तीन वर्षों में बन जाएगा, जिससे लोग रोप वे से ट्रैवल करेंगे और वाहनों का भार कम हो जाएगा। यह बात मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान कही है।

संधू ने कहा कि नैनीताल से रानीबाग और भीमताल, नौकुचियाताल के लिए रोप वे व्यवस्था शुरू होने के बाद लोग गाड़ियों से कम सफर करेंगे, जिससे गाड़ियों की समस्या बहुत कम होगी। उन्होंने कहा कि इससे वीकेंड के दौरान होने वाली भीड़ में सुगम यातायात व्यवस्थित रखने में काफी हद तक सहायता मिलेगी।

मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों से नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक दबाव के चलते पर्यटन सीजन और वीकेंड में  बिना पार्किंग वाले होटलों के पर्यटकों की गाड़ियों को रूसी बाई पास, कालाढूंगी रोड और भवाली मस्जिद पर रोक दिया जाता है। उन्हें नैनीताल प्रवेश के लिए शटल सेवा का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार